मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों को लैपटॉप वितरित किए

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता, माता या पिता या विधिक संरक्षक को खोने वाले बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। उक्त योजना में 46 बच्चो को पूर्व में लैपटॉप वितरित किए जा चुके हैं। इनके पालन, पोषण, शिक्षा व संरक्षण हेतु उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे  को 4 हजार रुपये  प्रतिमाह के हिसाब से महिला कल्याण विभाग द्वारा दिया जा रहा है। 

बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है और कहा कि हम लोग हमेशा आपके साथ रहेंगे । इसी कड़ी में आज आप लोगों को लैपटॉप वितरण किया गया है। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि शासन की मंशा हर किसी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आप बच्चो के लिये शासन - प्रशासन व समाजसेवी, राजनीतिक लोग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं उन्होंने कहा कि समय-समय पर जो भी सरकारी योजनाएं है वे आपको मिलती रहेंगी।उन्होंने कहा कि आज आप लोगों को लैपटॉप देते हुए बड़ी खुशी हो रही है, लेकिन आपके माता-पिता की कमी हम लोग पूरी नहीं कर सकते, लेकिन हर संभव आपकी सहायता करते रहेंगे। 
कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष का बुके भेंटकर स्वागत किया जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद गौतम ने ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र सिंह, बघरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गौरव पवार, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह का बुके भेंटकर स्वागत किया।  
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य संदीप कुमार, रीना देवी, पिंकी रानी, महिला कल्याण विभाग से नीना त्यागी, बाल संरक्षण अधिकारी हेमलता, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी पूजा नरूला, केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर, जिला समन्वयक रेणु सिंह, परामर्शदाता बिलकिस एवं स्टाफ तथा एस डी गर्ल्स इन्टर कॉलेज झाँसी की रानी अध्यापक, छात्राएं एवं 7 पात्र बच्चे व इनके अभिभावक  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने किया।
Comments