जिला स्तर पर पुरूष वर्ग में 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ, मण्डलीय ट्रायल 30 नवम्बर को सहारनपुर में

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर खेल निदेशालय के आदेशों के अनुपालन में 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक विभिन्न खेलो में प्रदेश स्तरीय सीनियर वर्ग महिला-पुरूष प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 25 नवम्बर को सीनियर वर्ग पुरूष क्रिकेट ट्रायल्स करा लिया गया है, जिसमें 38 प्रशिक्षार्थियो ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि उक्त खेल का मण्डलीय ट्रायल्स 30 नवम्बर को सहारनपुर में आयोजन किया जायेगा। 

उप क्रीडाधिकारी ने बताया कि आज जिला स्तर पर पुरूष वर्ग में कोविद जैन, जोनी कुमार, शांतनु, अश्मित, उदित पंवार, विशाल, निखिल, अंकित, मोहिन, यश, पियुष, सोनू पाल, अर्जुन सिंह, विराट व विक्की आदि 15 खिलाडियो का चयन किया गया। 

खेल का ट्रायल्स उपक्रीडाधिकारी हरफूल सिंह सहित जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनोज पुण्डीर, एनआईएस अंकुर कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ऋषिपाल सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन, रेनू रानी, किरन गौतम, राजेश कुमार, तिलकराम एवं विकास सैनी द्वारा कराया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post