त्रिवेणी चीनी मिल ने 11 करोड़ 66 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान किया

गौरव सिंघल, देवबंद। सहारनपुर के डिप्टी केन कमिश्नर डा. दिनेश्वर मिश्र ने बताया कि त्रिवेणी ग्रुप की देवबंद चीनी मिल ने इस सत्र में  खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान शुरू कर दिया है और देवबंद समय से गन्ना मूल्य भुगतान करने वाली पहली चीनी मिल है। त्रिवेणी शुगर ग्रुप के देवबंद यूनिट के प्रमुख पुष्कर मिश्र ने बताया कि चार नवंबर से आठ नवंबर तक खरीदे गए समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। जो किसानों के खातों में पहुंच जाएगा। पिछले वर्ष भी बिना देरी के इस चीनी मिल ने समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान किया था। किसानों की मांग को देखते हुए त्रिवेणी इस बार अपनी पूरी क्षमता लाख 40 हजार क्विंटल प्रतिदिन की दर से गन्ना पेराई कर रही है। पुष्कर मिश्र ने बताया कि मिल को आपूर्ति करने वाले गन्ना किसानों का मिल को भरपूर समर्थन मिल रहा है। डा. दिनेश्वर मिश्र ने अन्य चीनी मिलों से भी शीघ्र ही गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post