श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के 04 विद्यार्थियों को मिलेगा स्वर्ण पदक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक जारी की गई यूनिवर्सिटी टॉपर्स की मेरिट लिस्ट में श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग संकाय के 4 छात्राओं को 34 वॉ दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक दिया जायेगा।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अभी तक की मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग में  एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम आयुषी जैन ने (89‐80 प्रतिशत), एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम की छात्रा सादिका अरशद (88‐70 प्रतिशत) और एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की छात्रा शैली (88‐00 प्रतिशत), बीएफए पाठयक्रम की छात्रा दीपीका (89.62 प्रतिशत), अंकों को प्राप्त कर 15 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित होने वाले 34 वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालांे की फेहरिस्त में अपना स्थान पक्का किया। इसके अतिरिक्त अलग-अलग संकाय के 16 विद्यार्थियों ने भी विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में स्थान पक्का किया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक जारी मेरिट लिस्ट में टॉपर्स के अतिरिक्त 16 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई। जिसमें बीएफए के सोनी श्रीवास्तव, अनम खान ने क्रमशः द्वितीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एमएफए फैशन डिजाईनिंग की कु0 वर्षा ने द्वितीय, ऊर्वशी ने तृतीय, कु0 सोनिया ने चतुर्थ, तथा तानिया त्यागी ने पंचम, एमएफए ड्राइंग एंड पेंटिग की कु0 मीनाक्षी चौधरी ने द्वितीय, कु0 राधा जगदीश ने तृतीय, आकांक्षा शर्मा ने चतुर्थ तथा जयप्रकाश ने पंचम, एमएफए एप्लाईड आर्टस के शिखा ने द्वितीय स्थान, नेहा गर्ग ने तृतीय, कु0 शिव्या सैनी ने चतुर्थ तथा अनुभव ने पंचम स्थान प्राप्त किया। एमजेएमसी के मौ0 शहजाद गौड ने द्वितीय वही बीजेएमसी की जिया त्यागी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post