शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल आशीष भटनागर तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के संयोजन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कैडेट्स ने समाज में बुजुर्गों के प्रति लोगों को सम्मान प्रकट करने व उनका ध्यान रखने के लिए लोगों से आह्वान किया। कैडेट्स ने बुजुर्गों का सम्मान करने, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने और उनकी सुरक्षा करने सम्बन्धी संदेशों को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। 

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची सिंह, द्वितीय स्थान कोरपोरल मीनू और तृतीय स्थान कैडेट कोमल व निक्की ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 12 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेट्स द्वारा संचालित सामाजिक अभियानों की प्रशंसा की। 

एनसीसी इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन अंडर ऑफ़िसर ख़ुशी शर्मा ने किया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार ने कैडेट्स को अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की प्रेरणा दी। आयोजन में कैडेट विशाखा उत्तम, कैडेट प्राची, कैडेट शुभांगी, कैडेट पायल, कैडेट निक्की आदि ने सहभागिता की।


Post a Comment

Previous Post Next Post