शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वाधान में नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आज डांडिया एवं गरबा का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं एवं अनेकों छात्राओं ने भाग लेकर माँ दुर्गा का आर्शीवाद प्राप्त किया। महोत्सव का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 सौरभ जैन,एकता मित्तल, नीतु गुप्ता एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से माँ दुर्गा एवं माँ सरस्वती की पूजा करके किया।
इस अवसर पर डा0 सचिन गोयल ने नवरात्रि महोत्सव की महत्ता को बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने माँ दुर्गा से सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु प्रार्थना की।
कार्यक्रम का संचालन मानसी अरोरा ने किया। इस अवसर पर डा0 नवनीत वर्मा, अमन वर्मा, डा0 जगमोहन सिंह, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 अतुल वर्मा, डा0 नीरज शर्मा, डा0 नदीम, प्रशान्त शर्मा, डा0 ज्ञानेन्द्र, डा0 महेन्द्र सिंह, नीरज कुमार, विरेन्द्र कुमार, अंकित धामा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, आदि ने सहयोग किया।
डांडिया एवं गरबा महोत्सव में डा0 मोनिका रूहेला, मानसी अरोरा, नुपुर अरोरा, प्राची, सपना चैहान, अंजु कुमारी, अनामिका पंवार, सारिका, नीतु शर्मा, डा0 बुशरा, सोनम, मोनिका पंवार, सोनिया, गरिमा कंसल, विपाशा गर्ग, शिखा पाल, विंशु मित्तल, अंकिता साहु, अकांक्षा, पिंकी, तनु, नीशु शर्मा, ज्योति, वंशिका गुप्ता एवं छात्राएं वर्णिका, मिसबहा, अर्शी, अलिशा, सोनम, प्रिया, अरिफा, शुमायला, तान्या, प्रियांशी, स्वाति, राहत, खुशी, जोया, पायल, ईशा, राधिका, शिवानी, तनु, अवनी, राखी, अभिलाषा, साक्षी, अकांक्षा, उज्मा, रितिका, रीशू, नव्या करिश्मा, हिमानी, आकांक्षा, सान्या, लवि, वंशिका, अंशिका पुण्डीर व आरती ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।