गौरव सिंघल, सहारनपुर। कानपुर में दो दिन पहले ट्रैक्टर-ट्राली हादसे में 26 लोगों की जान जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलेभर में ट्रैक्टर-ट्राली और डंपर का इस्तेमाल सवारी ढोने को ना किए जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
एसएसपी डा. विपिन टाडा ने बताया कि जिले के हरेक थाना के क्षेत्र में पुलिस ने ग्राम प्रधानों की बैठकें लीं और ग्रामीणों को चेताया कि वे ट्रैक्टर और ट्राली एवं अन्य ऐसे दूसरे वाहनों का इस्तेमाल ना करें, जो प्रतिबंधित हैं। ऐसा करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी और दस हजार रूपए तक का जुर्माना किया जाएगा। एसएसपी टाडा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफलेक्टर लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों से अपील की गई है कि वे अवैध वाहनों का इस्तेमाल यात्रियों को ढोने में ना करने के लिए लोगों को जागरूक करें। एसएसपी विपिन टाडा ने कहा कि यह विशेष अभियान 13 अक्टूबर तक चलेगा और यदि वाहन चालक नहीं मानते हैं तो फिर उन्हें भारी जुर्माना अदा करना पड़ेगा।