बाइकों की भिड़ंत में दो घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइकों पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अंबेहटा शेखां मार्ग पर पैट्रोल पंप के निकट सामने से आ रहे गांव डेहरा निवासी विनोद पुत्र पुरण और दूसरी ओर से आ रहे गांव झबीरन निवासी मोटू पुत्र इसराइल की बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने  दोनों घायलों को एंबुलेंस से देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post