गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ मोटर साईकिल, एक एक्टिवा स्कूटी व दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है।
एसएसपी डा0 विपिन टाडा ने बताया कि जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने तीन अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों इकराम उर्फ काला, मुन्तजीर और आरिफ को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उक्त गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय वाहन चोरो के कब्जे से दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा व सहारनपुर से चोरी की गई आठ मोटर साइकिल, एक एक्टिवा स्कूटी व दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।
एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी करता था और फिर उनको फर्जी नंबर प्लेट बनाकर बेचने का धंधा कर रहा था। थाना प्रभारी कुतुबशेर सूबे सिंह की अगुवाई में पुलिस ने आज इस अंतरराज्यीय गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी के वाहन बरामद हुए हैं। तीनों वाहन चोरों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।