गौरव सिंघल, देवबंद। बीती रात ईदगाह देवबंद के निकट स्थित टेलर की दुकान में लगी भयंकर आग से दुकान में रखे कपड़ों समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान में आग लग जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
ईदगाह के निकट मोहल्ला खानकाह निवासी सलीम पुत्र शमीम की टेलर की दुकान है। बीती रात करीब ढाई-तीन बजे अचानक उसकी दुकान में आग लग गई। दुकान के बाहर निकलती आग की लपटें और धुआं देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और दुकान स्वामी को इसकी सूचना दी। दुकान में आग लग जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया, लेकिन उस समय तक दुकान पर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया था।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। पीड़ित दुकानदार सलीम ने बताया कि आग लगने से उसका करीब दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।