पडोसी दुकानदारों में के बीच हुई मारपीट में एक की मौत

गौरव सिंघल, देवबंद। दीवार को लेकर दो पड़ोसी दुकानदारों में विवाद हो गया। जिसमें कहासुनी के बाद दोनो पक्षों में  धक्का-मुक्की के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान 54 वर्षीय खान ट्रैक्टर वर्क्स के स्वामी सरवर खान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार की ओर से पड़ोसी दुकानदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। 

खान ट्रैक्टर्स के मालिक सरवर खान द्वारा मजनू वाला रोड पर स्थित अपनी दुकान के बाहर के हिस्से में बाउंड्री का निर्माण कराया गया था। जिसको सोमवार को दुकान पर पहुंचे पड़ोसी दुकानदार ने तोड़ दिया, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, धक्का-मुक्की में मौहल्ला पठानपुरा निवासी सरवर खान पुत्र अब्दुल हफीज सड़क पर गिर गए और उनके सर में गहरी चोट लगने के कारण खून बहने लगा, आनन-फानन उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, मृतक के परिवार की ओर से आरोपी पड़ोसी दुकानदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post