दशहरा

अंशिका, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
दशहरा आया 
दशहरा आया
बच्चों  नें  है ।
 रावण का पुतला बनाया
राम बनकर 
आग वाला तीर चलाया।
फटे पटाखे, फेंकें फूल, 
बच्चों ने खुशियाँ बनाई भरपूर। 
दिवाली के 20 दिन 
पहले है आता।
रावण हर शहर में 
जलाया जाता।
दूर दूर से लोग 
देखने है आते।
इसलिए कुल्लू का दशहरे 
 प्रसिद्ध कहलाता है।
दशहरा आया
दशहरा आया
बच्चों ने है 
रावण का पूतला बनाया॥ 
(रोल नंबर 2) नौवीं कक्षा की छात्रा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक गाहलिया (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post