रेखा घनश्याम गौड़, जोधपुर (राजस्थान)। खुडाला बालाजी धाम मंदिर जोधपुर से कुछ दूरी पर स्थित श्री बालाजी खुडाला धाम नाम से करीब 149 वर्ष पुराना है, जिसके संस्थापक नेनूराम गौड़ रहे। वर्तमान में इस मंदिर में बालाजी की उद्भवित मूर्ति, एक गौशाला एवं यज्ञशाला का निर्माण हमारे बड़े पिता रामेश्वर लाल गौड़ के पूजन, संचालन मे स्थित है।
कई वर्षों पूर्व इस स्थान पर एक पेड़ के नीचे धनुषधारी बालाजी की मूर्ति जमीन मे से प्रकट हुई थी, जिसके अद्भुत चमत्कार से पूरे गांव में हर एक घर की समस्त आवश्यकताएं मंदिर में ही प्रदत्त की जाती हैं। मंदिर के प्रधान का नाम रामेश्वर लाल जी गौड़, पूजारी का नाम घनश्याम गौड़ एवं कैलाश गौड़ है।