राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देववृंद के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। सेवा भारती द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देववृंद के तत्वावधान में शशीनगर, गांधी कालोनी देवबंद में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में नगर के प्रमुख चिकित्सक डाक्टर अनुज गोयल द्वारा लगभग 80 मरीजों के शुगर, बीपी, थायराइड, हार्ट, बल्ड, बरसाती वायरल आदि की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाई वितरित कर रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। 

चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से आरएसएस के मनीष जिला कार्यवाह, आशुतोष गुप्ता सह जिला कार्यवाह, योगेंद्र गोयल नगर संचालक, देवीदयाल गर्ग सह नगर संचालक, जितेंद्र जी नगर सेवा प्रमुख, अभिनव जी नगर कार्यवाह, तेल्लूराम जी खंड सह कार्यवाह, अर्नव जी नगर विधार्थी  परिषद, अंशुल जी सह नगर व्यवस्था प्रमुख उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर में बिजेंद्र गुप्ता पूर्व नगर महामंत्री भाजपा देवबंद व वर्मा पैथोलॉजी लैब के डाक्टर विनोद वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post