गौरव सिंघल, देवबंद। एकात्मक, मानवता के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक व प्रखर राष्ट्रवादी स्वर्गीय पंडित दीनदयाल की जयंती मातृशक्ति द्वारा अध्यापिका श्रीमती ममता वर्मा के सौजन्य से शिव विहार स्थित उनके निवास स्थान पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर श्रीमती ममता वर्मा अध्यापिका ने बधाई देते हुए कहा कि पंडित जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे, वे आजीवन संघ प्रचारक रहे तथा संघ के माध्यम से ही राजनीति में आए। इसके बाद भारतीय जनसंघ में महामंत्री बने। पंडित जी दार्शनिक समाजशास्त्री महान विचारक थे, उनमें राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति कूट-कूटकर भरी हुई थी। ममता वर्मा ने कविता के माध्यम से कहा कि- देश प्रेम के गीतों की धुन सबको अच्छी लगती है,अपनी वसुंधरा हमको प्राणों से बढ़कर प्यारी है, देशवासियों की खातिर यह सुरभित फुलवारी है फिर भी प्रश्न खड़े होते हैं देशद्रोही विस्फोटों से, मां तेरी संतानों की कैसी यह लाचारी है।
दुर्गेश शर्मा भाजपा महिला मोर्चा मंत्री ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अध्यापिका निधि संचार ने कहा कि पंडित जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर अध्यापिका बॉबी रानी, मंजू, नीतू, कविता, हर्षिता वर्मा, नारायण वर्मा, नेहा इत्यादि उपस्थित रहे।