शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के समक्ष संयोजक सहायक आयुक्त(खाद्य), डॉ0 चमन लाल ने खाद्य सुरक्षा अनुभाग से सम्बन्धित किये गये कार्यों को प्रस्तुत किया।
बैठक मेें जिलाधिकारी ने व्यापारी संगठनों की समस्याओं को सुना एवं उनके शीद्य्र निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारी सीजन निकट आने के कारण बाजारों में लगातार भ्रमण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाये रखने का प्रयास करें एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट का संदेह होने पर उनके नमूनें संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किये जाए। औषधी निरीक्षक पवन कुमार शाक्य ने औषधी से सम्बन्धित किये गये कार्यों को बैठक में प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने उन्हें भी निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोरों पर औषधियों की गुणवत्ता हेतु लगातार निरीक्षण की कार्यवाही की जाए एवं दोषी पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व) अरविन्द कुमार मिश्र, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाट माप निरीक्षक, संयुक्त निदेशक अभियोजन, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिषासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधी निरीक्षक, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दुग्ध सहकारी संघ के पदाधिकारी एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी मोहन तायल, पवन कुमार त्यागी, अनिल तायल वअशोक बंसल आदि उपस्थित रहे।