रामलीला में सीता हरण का हुआ मंचन, हनुमान जी का लीला में प्रवेश आज

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मानवीय कल्याण समिति लेबर कॉलोनी की ओर से जारी रामलीला में रामायण के सबसे बड़े खलनायक रावण का प्रवेश हो गया है। बहन की कटी हुई नाक देखकर क्रोधित रावण ने मारीच की सहायता से सीता का हरण कर लिया।

लेबर कॉलोनी में दर्शकों से खचाखच भरे ग्राउंड के अंदर प्रभु श्री राम की लीला के दौरान वन में  सूर्पणखा श्रीराम से विवाह की इच्छा जाहिर करती है जिस पर श्रीराम अपने वैवाहिक होने का हवाला देते हैं और लक्ष्मण से विवाह करने के लिए कहते हैं। इस पर सूर्पणखा लक्ष्मण के पास जाती है लेकिन वह भी मना कर देते हैं और प्रभु श्री राम का इशारा पाते ही लक्ष्मण सूर्पणखा की नाक काट देते हैं। कटी हुई नाक लेकर सूर्पणखा अपने भाइयों खर और दूषण के पास जाती है। युद्ध में खर-दूषण को प्रभु श्रीराम के हाथ से मोक्ष प्राप्त होता है। इसके बाद सूर्पणखा लंका पहुंचती है और महाराज रावण को अपने कटी हुई नाक का हवाला देती है। बहन की कटी हुई नाक देखकर रावण क्रोधित हो उठते हैं और माता सीता के हरण की मामा मारीच के साथ योजना बनाते हैं। जैसे ही रावण की भूमिका में ठाकुर रामाशंकर सिंह स्टेज पर प्रवेश करते हैं। दर्शकों का उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से काफी देर तक पंडाल गूंजता रहा। योजना के मुताबिक रावण सीता का हरण करते हैं। इस दृश्य के मंचन के लिए मानव कल्याण समिति और कलाकारों द्वारा भव्य तरीके से पुष्पक विमान और वाटिका की तैयारी की गई थी।
रावण के रोल में ठाकुर रामाशंकर सिंह, सीता के रोल में प्रज्ञा रावत, राम के रोल में संजू आर्यन, लक्ष्मण के रोल में मोहित, विनोद बहुखंडी समेत कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों से तालियों के रूप में जमकर वाहवाही लूटी। मंचन के दौरान लीला के अंत तक हजारों दर्शक पंडाल में उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखंड सरकार में सहकारी आवास समिति के चेयरमैन रणवीर सिंह चौहान का मानवीय कल्याण समिति के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह और पटका पहनाकर स्वागत किया। 
मुख्य अतिथि रणवीर सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि सभ्यता और संस्कृति को जिंदा रखने के लिए इस प्रकार की लीलाएं संजीवनी का कार्य करती हैं। हमें भगवान राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए। यह मंच प्रभु की लीलाओं के जरिए समाज को संदेश देता है। लीला के दौरान मानवीय कल्याण समिति के प्रधान राजकुमार त्यागी, ठाकुर रामाशंकर सिंह, महामंत्री संदीप धीमान, राजेंद्र गुप्ता, घनश्याम पंत, लक्ष्मी नारायण वर्मा, पुनीता गौतम, संतोष शाह निरहुआ, अरुण त्यागी, उमेश त्यागी, विजय गुप्ता, सतीश चौधरी, उमेश प्रजापति समेत कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post