गौरव सिंघल, सहारनपुर। वर्ष 2022 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी के ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गयी है। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र खिलाडियों, कोचों और संस्थाओं द्वारा केवल dbtyas-sports.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन जमा करना आवश्यक है। जिन आवेदकों ने पहले ही विभाग को अपना आवेदन जमा कर दिया है, उन्हे दोबारा जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक अक्टूबर को
byHavlesh Kumar Patel
-
0