गौरव सिंघल, देवबंद। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा ने नगर में पेस्टीसाइड की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम द्वारा अलग-अलग दुकानों से नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला भेजा गया।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा एसडीएम दीपक कुमार के साथ पेस्टीसाइड की दुकानों पर पहुंची। उन्होंने कई दुकानों पर छापेमारी कर चार नमूने लिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से पेस्टीसाइड विक्रेताओं में हलचल मची रही। कई विक्रेता तो अपनी-अपनी दुकाने बंद कर इधर-उधर हो गए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि 15 दुकानों से चार नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।