राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण रैली आयोजित, शपथ भी दिलाई

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शुक्रवार को जनपद के सभी ब्लॉक में आगंनबाड़ी केंद्रों से बाल विकास परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में पोषण रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी, मुख्य सेविकाओं ने शपथ लेते हुए सही पोषण देश रोशन के तहत जागरूकता रैली निकाली, जिसमें स्कूली बच्चों और अध्यापकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गौड़ ने बताया कि जनपद के समस्त ब्लॉक में शुक्रवार को जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में हर बच्चे का है अधिकार पूरा पोषण पूरा प्यार, आंगनबाड़ी केंद्र पर आएं हर बच्चे का वजन कराएं, घर-घर अलख जगाना है, कुपोषण को दूर भगाना है आदि नारे लगाये गये। इन नारों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मुख्य सेविकाएं, अध्यापक और बच्चें उपस्थित रहे। रैली प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के क्षेत्र से निकाली गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाते हुए कुपोषित बच्चों पर ज्यादा ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि पोषण माह में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन पोषण अभियान के 5 बिंदु पर पहले सुनहरे हजार दिन, पौष्टिक आहार, एनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए गांव से लेकर शहर तक जन आंदोलन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ जनता के सहयोग से जंग लड़ी जाएगी, कोई कुपोषित बच्चा नहीं छूटेगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं नवजात बच्चों की आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
शाहपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी हसीबा ने बताया कि शुक्रवार को समस्त गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण रैली निकाली गई, जिसमें स्कूल के बच्चों एवं अध्यापकों ने भी भाग लिया। इस दौरान कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post