एसडी मैनेजमेंट के बीएफए के विधार्थियों ने नई दिल्ली के आइफैक्स में किया शानदार प्रदर्शन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के फाइन आर्ट के विधार्थियों ने आल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट सोसाइटी नई दिल्ली में आयोजित दस दिवसीय ग्यारहवीं इंडिया डिजिटल आर्ट एग्जीबिशन 2022 में शानदार प्रर्दशन कर जनपद का नाम रोशन किया। 

एग्जीबिशन में फाइन आर्ट के विधार्थियों द्वारा तैयार की गयी डिजिटल कलाकृतियों को काफी पसन्द किया, जिनमें बीएफए तृतीय वर्ष एप्लाईड आर्ट के विद्यार्थी बिजेन्द्र कुमार की कलाकृति दि कमिंग द्वितीय विशेष आकर्षण का केंद्र रही। दस दिवसीय इस कार्यशाला को देखने के लिए देश भर से अनेक महान विभूतियाॅ व कला जगत से जुड़े लोग शिरकत कर रहे हैं। विधार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय प्रचार्य डा0 संदीप मित्तल व डा0 सचिन गोयल के साथ फाइन आर्ट के विभागाध्यक्ष डा0 अमित कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की। 

महाविद्यालय आगमन पर डा0 मंजरी बाजपेयी, डा0 आशीष गर्ग, शालिनी, अंकिता साहू, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, ज्योति, अर्चना आदि फाइन आर्ट के शिक्षकों ने विद्यार्थीयो की इस उपलब्धि की सराहना की।


Comments