शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वर्षा के जल संरक्षण व जल बचाने पर विचार गोष्ठी आयोजित की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी सरवट मंडल उपाध्यक्ष सीमित सेन मुख्य अतिथि रहे।उन्होंने कविता पाठ किया-
मत करो मुझको बर्बाद,
इतना तो तुम रखो याद,
प्यासे ही तुम रह जाओगे,
मेरे बिना न जी पाओगे।
संकट आएगा जब तुम पर,
तब मेरे बारे में सोचोगे।
मेरी बर्बादी के कारण,
मेरी उम्र भी घटती है।
मत करो मुझको बर्बाद,
इतना तो तुम रखो याद,
प्यासे ही तुम रह जाओगे,
मेरे बिना न जी पाओगे।
संकट आएगा जब तुम पर,
तब मेरे बारे में सोचोगे।
मेरी बर्बादी के कारण,
मेरी उम्र भी घटती है।
इस अवसर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में सरवट मंडल अध्यक्ष शुभ लेखपाल, पीनना मंडल अध्यक्ष संगीता पवार, सरवट मंडल महामंत्री बबली राणा, सरवट मंडल उपाध्यक्ष ममता पुंडीर, उपाध्यक्ष परमिता वाल्मीकि, राधेश्याम वाल्मीकि, जिला मंत्री महिला मोर्चा अंजना शर्मा, अभिषेक पाल, सागर पाल, धर्मवीर पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।