मेडिकल स्टोर संचालक नरेश सैनी हत्याकांड का खुलासा, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद। महिला और पैसों के लेनदेन की रंजिश के चलते सोमवार रात कुछ लोगों ने मेडिकल स्टोर संचालक नरेश सैनी की पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल नरेश सैनी ने सहारनपुर से चंडीगढ़ ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कुछ लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आज इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पिता-पुत्र समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दे कि कुछ लोगो ने रंजिश के चलते सोमवार रात मेडिकल स्टोर संचालक नरेश सैनी को गोली मार दी थी। नरेश सैनी की अचानक गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सूचना पर क्षेत्र में हडकंप मच गया था। देवबंद के करंजाली गांव निवासी 36 वर्षीय नरेश सैनी पुत्र ऊदल सिंह मकबरा चौक पर मेडिकल स्टोर चलाता था। सोमवार रात वह मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक द्वारा वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह स्टेट हाइवे स्थित फ्लाई ओवर के पिलर 77 के निकट पहुंचा तो अचानक उस पर फायरिंग हो गई। पीठ में गोली लगने से नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। गोली की आवाज लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े थे और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल के बारे में जानकारी हांसिल करते हुए घायल को सरकारी अस्पताल भिजवाया था। जहां से उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। देर रात्रि सहारनपुर से चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में नरेश ने दम तोड दिया था। 

मृतक नरेश सैनी के भाई परमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सोनू निवासी तल्हेडी बुजुर्ग और नितेश के खिलाफ रंजिश के तहत हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आज इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से एक पिस्तौल और एक बाइक बरामद हुई है। 

एसपी सिटी राजेश कुमार ने पत्रकारों बताया कि देवबंद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर नरेश हत्याकांड के तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में हिमांशु पुत्र सोनू, सोनू पुत्र अतर सिंह तल्हेड़ी और रितेश पुत्र राजवीर देवबंद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह महिला को लेकर मामला था। जिसमें आपसी विवाद हुआ और एक अभियुक्त को पचास हजार रुपए देकर नरेश सैनी पर फायरिंग कराई गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। चौथे अभियुक्त की तलाश में पुलिस लगी हुई है। मृतक नरेश सैनी द्वारा मरने से कुछ मिनट पहले ही पुलिस को वीडियो में एक बयान दिया है, जिसमें उसने अपने ऊपर गोली चलाने वाले लोगों के नाम पुलिस को बताए थे। उसने वीडियो में यह भी बताया कि कुल चार लोग थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post