शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। टीएनएमएफ स्कूल ग्राउंड क्लेमनटाउन में ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब, स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वी एनिवर्सरी गोल्ड कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट 2022 में लीग कम नॉक आउट के आधार पर प्रतियोगिता खेली जा रही है, जिसमे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही है।
पहले सेमीफाइनल मे 3/11 गोरखा राइफल्स ने चंद्रबनी एफसी को 4-0 से हराया। गलत खेलने पर चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ने एल बी राय को यल्लो कार्ड दिखाया। दूसरे सेमीफाइनल मे कांटेदार मैच मे दिल्ली एसएसए की टीम ने टाई ब्रेकर तक खींचे मुकाबले मे 6-5 से देहरादून इलेवन एफसी को हराकर जीत हासिल की।
मैच के सुरु होते ही गोल दिल्ली के गौरव ने 50 सेकेण्ड मे ही गोल मार दिया, उसके बाद फिर देहरादून इलेवन एफसी शशांक राणा ने 20 मिनट मे बेहतरीन गोल मारा, फिर सेकेण्ड हाफ मे दिल्ली के मोहित ने 68 मिनट मे जानदार फ्री किक से गोल मारा, उसके वाद देहरादून की टीम ने पलटवार तुरंत एक मिनट के बाद अर्पण थापा ने एक्स्ट्रा टाइम के 91मिनट मे गोल मारकर बराबरी 2-2 की। उसके बाद मुख्य रेफरी प्रवीन रावत ने टाई ब्रेकर कराया, जिसमे दिल्ली की टीम से महिप अधिकारी, अन्नी,हेडिंग, विनय ने गोल मारा, देहरादून की टीम से अक्षय, अर्पण, अमित ने गोल मारा। मैच के दौरान गलत खेलने पर रेफरी प्रवीन रावत ने ने दिल्ली के हैडिंग, मोहित, गौरव, डेनियाल को यल्लो कार्ड दिखाया।
उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी व टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, देवाशीष, सत्य प्रसाद, प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत, अंशुल बिष्ट, ललित, रिंग दोर्जे व आकाश ने मैच का संचालन किया। विरेन्द्र सिंह रावत मैच कमिशनर रहे।