शि.वा.ब्यूरो, इंदौर। हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा अगस्त माह में 55वीं स्पर्धा 'विघ्नहर्ता गजानंद' विषय पर कराई गई। इस प्रतियोगिता में शंकर जांगिड़ 'दादाजी' ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे क्रम पर डॉ. एनके सेठी 'नवल' विजेता बने हैं।
मंच-परिवार की सह-सम्पादक अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने बताया कि 1.50 करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं 7 सम्मान पाने वाले इस मंच द्वारा आयोजित उक्त स्पर्धा में श्रेष्ठता अनुरुप निर्णायक मंडल ने पद्य वर्ग में प्रथम स्थान पर जांगिड़ (राजस्थान) की रचना 'तुम भक्तों के हितकारी' को प्रथम माना है। इसी वर्ग में दूसरे क्रम पर डॉ. सेठी 'नवल' (राजस्थान) की रचना 'गणपति' को योग्य माना गया है।
उन्होंने बताया कि गद्य वर्ग में उपयुक्त रचना नहीं पाई गई हैं, इसलिए यह वर्ग निरंक है। उन्होंने बताया कि पद्य वर्ग में ही तीसरा स्थान 'देव तुम संसार के' रचना पर बोधनराम निषाद राज 'विनायक' (छत्तीसगढ़) ने प्राप्त किया है। मंच की संयोजक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एमएल गुप्ता ‘आदित्य’, सरंक्षक डॉ. अशोक (बिहार) एवं प्रचार प्रमुख ममता तिवारी ‘ममता'(छग) ने सभी विजेताओं व सहभागियों को हार्दिक बधाई दी है।