प्यार का पैगाम दें

अ कीर्ति वर्द्धन,  शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

नफरतों के दौर में भी, 
हम प्यार का पैगाम दें,
फूल कागज़ के भले, 
कोई खूबसूरत पैगाम दें।
सियासती काँटों से दामन, 
चलना ज़रा बचाकर,
सत्ता के भूखे भेडिये, 
सदा अलगाव का पैगाम दें।
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post