लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने के लिए चलेगी मोबाईल वैन

 

गौरव सिंघल, सहारनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालतों की जानकारी आम जन तक पंहुचाने के लिए जनपद में 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक मोबाईल वैन के माध्यम से सभी तहसीलों, गांवों, पंचायतों आदि सुदूर स्थानों का भ्रमण कर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। 
जनपद न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 22 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्ण कालिक सचिव/सिविल जज (सी0डी0) श्रीमती सुमिता ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल वैन 22 सितम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील नकुड, सहारनपुर एवं उसके अन्तर्गत ब्लॉक में जाकर प्रचार-प्रसार करेगी। 23 सितम्बर को तहसील बेहट एवं उसके अन्तर्गत ब्लॉक तथा 24 सितम्बर को तहसील रामपुर मनिहारान, देवबन्द एवं उसके अन्तर्गत ब्लॉक में प्रचार-प्रसार करेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post