शिक्षक की पिटाई से छात्र के हाथ की हड्डी टूटी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना तीतरो के अंतर्गत गांव दूभर किशनपुर निवासी देवी सिंह के 14 वर्षीय दसवीं के छात्र अंशुल की कालेज के शिक्षक ने उसकी इतनी पिटाई की कि उसके हाथ की हड्डी ही टूट गई। 

जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त ने आज बताया कि मामले की शुरूआती जांच में कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र अंशुल अपना गृह कार्य पूरा नहीं करता था। उससे नाराज होकर शिक्षक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। चिकित्सक ने एक्स-रे के बाद छात्र के हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने बताया कि इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post