विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनियों पर चलाई जेसीबी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। विकास प्राधिकरण के दल ने आज तीन अवैध कालोनियों को जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष आशीष कुमार और सचिव रामजीलाल ने बताया कि मल्लहीपुर रोड़ पर रेलवे फाटक से आगे बीस बीघा जमीन पर बनी कालोनी में सड़क का निर्माण पिछले चार-पांच साल से चल रहा था और जन्धेड़ी रजवाहे की पटरी पर 13-14 साल पहले 25 बीघा जमीन पर सड़क बनाकर कालोनी काटी जा रही थी और वहीं पर पांच बीघा अलग भूमि पर कालोनी काटने का काम चल रहा था। टीम में सहायक अभियंता सार्थक शर्मापीके शर्मा, जेई हरिओम गुप्ता, सुशील कुमार जैन, प्रदीप गोयल, रोहित कुमार, सुधीर कुमार, मदनपाल और रिजवान आदि शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post