ख्वाहिश

राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

ख्वाहिश है मेरी उड़ने की
मुझे गिरना न सिखाइए।
ख्वाहिश है मेरी मोहब्बत की
मुझे नफ़रत न सिखाइए।
ख्वाहिश है मेरी जीतने की
मुझे हारना न सिखाइए।
ख्वाहिश है मेरी मुस्कुराने की
मुझे रुलाना न सिखाइए।
ख्वाहिश है मेरी जीने की
मुझे मरना न सिखाइए।
ख्वाहिश है मेरी दिल लगाने की
मुझे दिल बहला न सिखाइए।
ख्वाहिश है मेरी तेरे साथ रहने की
मुझे दूर रहना न सिखाइए।

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post