रविवार को भी खुलेगा परिवहन विभाग का कार्यालय

गौरव सिंघल, सहारनपुर। समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यवसायिक वाहनों का शत-प्रतिशत पैनाल्टी में छूट का लाभ लेने हेतु कल 25 सितम्बर 2022 को परिवहन विभाग का कार्यालय खुला रहेगा। 

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन महेन्द्र बाबू गुप्ता ने बताया कि वयवसायिक वाहन स्वामी 1000 रूपये का आवेदन शुल्क कार्यालय में आकर जमा करें और इस योजना का लाभ 26 सितम्बर 2022 तक प्राप्त कर इस अवसर का पूर्ण लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि पैनल्टी में यदि वाहन स्वामी बकाया कर जमा नहीं करते है तो उन वाहनों पर 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देय होगी एंव ऐसे वाहनों को चिन्हित कर ब्लैक लिस्ट एवं प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी। 



Post a Comment

Previous Post Next Post