शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने गर्भवती को व्यक्तिगत रूप से परामर्श दिया और साथ में काउंसलिंग भी की। इस दौरान गर्भवती की प्रसव पूर्व सभी जांच की गयीं तथा उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती चिन्हित की गयीं। गर्भवती को संस्थागत प्रसव कराने एवं उन्हें पोषणयुक्त भोजन के सेवन की सलाह दी।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. राजीव निगम ने कहा- प्रत्येक गर्भवती महत्वपूर्ण है एवं हर गर्भवती को विशेष देखभाल आवश्यक रूप से मिलनी चाहिए। सभी की प्रसव पूर्व जांच होना आवश्यक है, जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) सुभाष नगर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मलका अरोरा ने बताया मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच एवं उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के लिए पीएमएसएमए दिवस प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र पर आईं गर्भवती की महिला चिकित्सकों द्वारा प्रसव पूर्व सभी जांचें, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व पेट से जुड़ी अन्य जांच की निःशुल्क सुविधा दी गई। इसके साथ ही नव दंपति व परिवार नियोजन लाभार्थियों को स्वस्थ परिवार-खुशहाल परिवार के लिए परामर्श भी दिया गया। उन्होंने बताया - यूपीएचसी सुभाष नगर पर शुक्रवार को 42 गर्भवती की जांच हुई, 38 का ब्लड टेस्ट किया गया। जबकि चार महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेंसी (उच्च जोखिम गर्भावस्था) के तहत चिह्न्ति हुई।
यूपीएचसी सुभाष नगर पर लाभार्थी रोहिनी ने बताया - उन्होने गर्भावस्था की प्रसव पूर्व जांच करवाई। डॉक्टर ने बताया – ‘मेरा ब्लड प्रेशर व हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य है।’ उन्होंने खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। एक अन्य लाभार्थी शालू ने बताया- ‘आशा कार्यकर्ता की मदद से मैंने केंद्र पर शुक्रवार को प्रसव पूर्व जांच कराई। ब्लड प्रेशर सामान्य है डॉक्टर ने खान-पान पर ध्यान रखने की सलाह दी है।‘ मोनिका ने कहा - ‘यूपीएचसी सुभाष नगर पर जांच कराने के लिए आते है तो हमें अच्छी सुविधा मिलती है और उचित उपचार मिलता है।’