गौरव सिंघल, सहारनपुर। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हजारों श्रद्धालु पहले शारदीय नवरात्र के दिन आज शाकुम्बरी देवी मंदिर पर पहुंचे और देवी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। बारिश और बाढ़ के चलते प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वहां विशेष प्रबंध किए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है।
एसडीएम बेहट प्रणता ऐश्वर्य, सीओ मुनीष चंद्र, तहसीलदार प्रकाश सिंह ने आज पूरे दिन शाकुम्बरी देवी की व्यवस्थाओं की निगरानी की। इससे पूर्व कमिश्नर डा. लोकेश एम, डीआईजी सुधीर सिंह, डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डा. विपिन टाडा ने शाकुम्बरी देवी स्थल का निरीक्षण कर दर्शनार्थियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के स्थानीय प्रशासन को दिए थे।
स्थानीय प्रशासन को यह भी निर्देश हैं कि यदि अचानक पहाड़ों से अतिरिक्त पानी आ जाता है तो श्रद्धालुओं को मंदिर तक नहीं जाने दिया जाएगा और भूरा देव से ही वापस लौटा दिया जाएगा। शाकुम्बरी देवी में मेला 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा।