गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के 20 गांव जहां स्ट्रीट लाइट अभी तक नहीं पहुंची हैं, वहां के संपर्क मार्गों पर 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। जिला नवीन एवं नवीनीकरण विभाग के प्रभारी अधिकारी आरबी वर्मा ने आज बताया कि जनप्रतिनिधियों से इन गांवों का नाम मांगा गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जिसमें सीडीओ और डीपीआर एवं जिला नेडा अधिकारी सदस्य होंगे। यह समिति जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर कार्रवाई करेगी।