शादी का लड्डू खिलाकर लोगों से ठगी करने वाली महिला अपने सहपाठी संग पुलिस के हत्थे चढ़ी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। लोगों को बार-बार शादी का लड्डू खिलाकर उनसे ठगी करने  वाली महिला गीता उर्फ सलोनी पुत्री बुलाकी राम निवासी उज्जैन काशीपुर,उधम सिंह नगर उत्तराखंड और उसके एक सहपाठी अशफाक पुत्र शहीद निवासी ग्राम पदार्थां थाना पथरी हरिद्वार को सहारनपुर जनपद की चिलकाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवती और युवक अब तक कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान इस मामले का खुलासा किया। 

इसके अलावा थाना तीतरो प्रभारी सतीश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नरेश सिंह ने एक वांछित अभियुक्त आशीष पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गांव बहलोलपुर को गिरफ्तार किया है। थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र चौधरी एवं सुबोध कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक चैकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक पल्सर के साथ रहमान पुत्र अल्ताफ उर्फ इल्ताफ निवासी किशनगढ़ कालोनी को गिरफ्तार किया है। 
इसके अलावा थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ धौखाधडी/धर्म परिवर्तन करने पर धमकी देने का झूठा आरोप लगाने वाला वांछित सन्नी उर्फ आफताब राणा पुत्र गुलजार निवासी क़स्बा गंगोह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post