हाजी इकबाल काबेटा अफजाल गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के आदेशानुसार वांछित आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज मिर्जापुर थाना प्रभारी एचएन सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक कृष्ण कुमार व कांस्टेबल नितिन कुमार ने अवैध खनन कारोबारी एवं पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के बेटे अफजाल को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। 

एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि खनन माफिया इकबाल का बेटा अफजाल मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसे जिला कारागार के गेट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया इकबाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें लगा रखी है।