जिलाधिकारी ने लिया समाचार का संज्ञान, एडीएम वित्त एवं राजस्व को जांच के निर्देश दिए

गौरव सिंघल, सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडियों को खराब भोजन परोसने एवं टॉयलेट का उपयोग किचन के रूप में करने के संबंध में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र को प्रकरण की जांच करने एवं स्थलीय निरीक्षण करते हुए तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के मोबाईल नम्बर पर उक्त संबंध में वार्ता की जाए। इसके साथ ही वीडियो क्लीपिंग आदि उपलब्ध अन्य साक्ष्यों का भी संज्ञान लेते हुए आख्या प्रस्तुत की जाए। 



Post a Comment

Previous Post Next Post