गौरव सिंघल, देवबंद। नगर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए ईदगाह मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवबंद डवलपमेंट फोरम के तत्वावधान में नगर में 50 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान देवबन्द डवलपमेंट फोरम संस्थापक आतिफ सिद्दीकी और कार्यवाहक अध्यक्ष अशरफ भारती ने देवबंद डवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष पद पर नौशाद कुरैशी को नियुक्त किया।
नौशाद कुरैशी ने बताया कि आने वाले दिनों में बड़ी तेज़ी के साथ पौधे लगाने के कार्य को कराया जायेगा और देवबन्द को पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाया जायेगा। इस अवसर पर नबील मसूदी, तहसीन कुरैशी, क़य्यूम कुरैशी, जुनैद सिद्दीकी, शहज़ाद गौड़, बबलू अंसारी, नेता मज़ाहिर कुरैशी आदि उपस्थित रहे।