माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश  के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में 50वीं जवाहर लाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन दीप चंद्र ग्रेन इण्टर कॉलेज में किया गया।

प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, डॉ. विकास कुमार व बृजेश कुमार ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन नियमित अंतराल पर होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञानं प्रदर्शनी आयोजित करने का उद्देश्य विद्याथियों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर देना है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी व कार्यशालाओं में नियमित प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक भावना और जिज्ञासा का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विज्ञान से सम्बन्धित कार्यक्रमों के आयोजित करने का एक अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी है कि बच्चों को अपने आस-पास हो रहे क्रिया-कलापों में विज्ञान की उपस्थिति का अनुभव होने लगता है और वे भौतिक एवं सामाजिक पर्यावरण से सीखने की प्रक्रिया को जोड़कर ज्ञान प्राप्त करने लगते हैं। इससे वे अनेक समस्याओं का समाधान भी कर सकते हैं।

कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थी और अध्यापक मॉडलों एवं प्रदर्शों के माध्यम  से अपनी वैज्ञानिक प्रतिभाएं ही नहीं दिखाते, अपितु उन्हें जिस क्षेत्र में प्रदर्शनी आयोजित होती है, उस क्षेत्र के जाने-माने वैज्ञानिकों और विद्वानों को सुनने का अवसर भी प्राप्त् होता हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही वे आपसी मेल-मिलाप और विचार-विमर्श कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार वे हमारे देश की विविध वैज्ञानिक संस्कृतियों को साझा कर एक दूसरे से सीखते है।

विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय प्रौद्योगिकी एवं खिलौने था। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति, पर्यावरण अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन और नवाचार,पर्यावरण सम्बन्धी चिन्ताएँ, वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास व हमारे लिए गणित उपविषयों पर विद्यार्थियों ने जूनियर व सीनियर वर्गों में अपने द्वारा बनाए गए स्थिर व क्रियाशील मॉडल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में जिले के 92 माध्यमिक विद्यालयों के  230  छात्र छात्राओं व 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं के साथ-साथ विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं को भी अपने पठन पाठन मे प्रयोग किए जाने वाले नवाचारी टीएलएम का प्रदर्शन कर सहभागिता करने का भी अवसर दिया गया।

प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिवेश एवं भविष्य में आने वाली ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए विद्यार्थियों में नई सोच व नई खोज को विकसित करना आवश्यक है। उन्होंने स्कूली बच्चों के मॉडल की सराहना की। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह, सुनील शर्मा, अजय कुमार, सलीम अहमद, डॉ. कंचनप्रभा शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में अभिषेक गर्ग, हकम सिंह, राजकुमार जैन, सतेन्द्र कुमार, कपिल त्यागी, राजीव राठी, सीमा गुप्ता, राखी कौशिक, उमाकांत कपिल आदि का सराहनीय योगदान रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post