शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र 2021-2022 के परीक्षाफल में एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में बीकाॅम द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। ईशु वर्मा ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके काॅलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिव्यांशी वर्मा ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय एवं नंदनी ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नई ऊचाईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों तथा गुरूजनों का भी नाम रोशन करना चाहिए। प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतीक चिन्ह भेट कर पुरस्कृत भी किया।
वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ0 रवि अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को विद्यार्थियों व सभी शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया तथा भविष्य में भी सभी छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पे्ररित किया। तथा भविष्य मे भी छात्र-छात्राओं को सहयोग देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डा0 नवनीत वर्मा, डा0 नदीम, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, मानसी अरोरा, प्रशान्त शर्मा, डा0 अजय महेश्वरी, डा0 रिंकु एस0 गोयल, डा0 अतुल वर्मा, नुपुर अरोरा, प्राची चैधरी, अमन वर्मा, अंकित धामा आदि मुख्य रूप् से मौजूद रहे।