शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम काॅलेज ऑफ फाॅर्मेसी में आयोजित विश्व फार्मासिस्ट दिवस का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम काॅलेज के आईक्यूएसी समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के डीन डा0 डीसी साहू, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि को बुकें व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्री राम काॅलेज ऑफ फाॅर्मेसी के डीन डा0 डीसी साहू ने फाॅर्मेसी के बारे मे बताते कहा कि जिस प्रकार फाॅर्मेस्टो ने कोरोना की महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार आने वाले समय मे भी फाॅर्मेस्ट अपने कत्र्वय को निभाने मे एक जुट होकर हमेशा तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम व्याख्यान समारोह, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व माॅडल प्रतियोगिता समेत चार चरणो मे विभाजित किया, जिसके प्रथम चरण में व्याख्यान समारोह व द्वितीय चरण मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र-छात्राओ ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किये। व्याख्यान प्रतियोगिता मे दिव्या प्रथम, खुशी कपूर द्वितीय व आदित्य सिंघल तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता मे मनीष प्रथम, अनुभव, मौ0 मुरस्लीन व भानू प्रताप सयुक्त रूप से द्वितीय तथा कुनाल ठाकुर व शिवम राणा सयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। माॅडल प्रतियोगिता में राज, आदित्य, ओनम, प्रज्ञा, कदमबरी संयुक्त रूप से प्रथम, सागर, सत्यम व यश संयुक्त रूप से द्वितीय तथा आर्यन, अब्दुल्ला अभिषेक पाल, इकरा, अदनान खान व मौ0 सुहेब खान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता मे खुशी, अनुभव, मनीष, कुनाल व भानु प्रताप संयुक्त रूप से प्रथम शिवम कुमार द्वितीय व विशान्त ओनम, आदित्य व लायबा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का संचालन आकांक्ष निरवाल ने किय। कार्यक्रम में श्वेता पुण्डीर, सोनू साबिया, निधि, आकांक्षा निरवाल, अक्षिता, मुसय्यब खान, अमल कुमार, मोहित कुमार, ईशू, पियूष, हिमांशु, तरन्नुम, मनोज गुप्ता, शिवम त्यागी, रोहिणी गुप्ता, सलमान, कमलजीत, गौरव, ललीन, विकास कुमार, सुशील, मौ0 अरशद, नेहा, रामदत्त शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।