शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। टीएनएमएफ स्कूल ग्राउंड क्लेमनटाउन में ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब, स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वी एनिवर्सरी गोल्ड कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट 2022 में लीग कम नॉक आउट के आधार पर प्रतियोगिता खेली जा रही है, जिसमे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही है।
मुख्य अतिथि तिब्त फैमिली के सेटलमेंट ऑफिसर ढोंन्डूप गयलपो और मैनेजर राजपुर तिबतन वुमेन हैंडी क्राफ्ट सेंटर तेज़ीन नेमगेल के द्वारा विजेता और उपविजेता को प्राइज से नवाजा। विजेता टीम दिल्ली को मिला 75000 कैश प्राइज और उपविजेता गोरखा राइफल्स को मिला 45000 कैश प्राइज मिला। टॉप स्कोरर दिल्ली के गौरव को बेस्ट गोल कीपर, दिल्ली के विनय को बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, गोरखा राइफल्स के सजल राय को 1,1 हजार तीनों को कैश प्राइज मिला। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेली गयी थी, जिसमे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया।
फ़ाइनल मैच मे दिल्ली एसएसए का गोरखा राइफल्स के बीच शुरू हुआ। चीफ रेफरी की सिटी बजते ही दिल्ली के तेज तरार खिलाडी गोलू ने 20 सेकेण्ड मे ही गोल मारकर 1-0 की बढ़त बनाई। गोरखा राइफल्स ने वापसी करते हुवे सेकंड हाफ के 65 मिनट मे गोल मारकर बराबरी 1-1 कर दिया। हजारों की संख्या मे खचाखच भरे ग्राउंड मे खिलाड़ियों ने दोनों टीमों और रेफरी का हौसला हफजाई करा।
मैच समाप्ति के बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया, जिसमे दिल्ली से महिप अधिकारी, विनय, एनी, मोहित, कवी ने गोल मारा और गोरखा की तरफ से सजन राय, परना खजूम, यूबराज, करन ने गोल मारा, दिल्ली टीम ने मैच 6-5 से विजेता बनी। उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव, चीफ रेफरी / टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, कोर्डिनेटर देवाशीष , सत्य प्रसाद , प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत, अंशुल बिष्ट, ललित, रिंग दोर्जे, आकाश के द्वारा मैच का संचालन किया गया।