शाकुम्भरी देवी स्थल पर भारी बारिश में कई वाहन बहे

गौरव सिंघल, सहारनपुर आज शनिवार तड़के शाकुम्भरी देवी स्थल पर भारी पानी आ जाने से भारी अफरा तफरी फैल गई। पहाड़ो पर देर रात एवं आज तड़के चार बजे जोरदार बारिश हुई। पुलिस के मुताबिक पानी के तेज बहाव में एक छोटा हाथी, एक थ्री व्हीलर बह गए। जो बाद में मिल गए। 
सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रकाश सिंह और पुलिस उपाधीक्षक मुनीश चंद्र मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराए। मुनीश चंद्र ने बताया कि निचले इलाकों से दुकानें हटवाई गई हैं। सुबह 10 बजे पानी उतरना शुरू हो गया था। अब वहां स्थिति सामान्य है। सीओ ने बताया कि मेला खत्म हुए 10-12 दिन हो गए हैं। शाकुम्भरी देवी स्थल पर अब कोई भीड़भाड़ नहीं है। आज की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। 


Post a Comment

Previous Post Next Post