गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के हसनपुर की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एसएसपी डा0 विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना सदर क्षेत्र के हसनपुर मे एक महिला का उसके घर के सामने संदिग्ध परिस्थितियो मे शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृत महिला रोशनी के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। महिला की मौत के कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।