गौरव सिंघल, सहारनपुर। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के निदेशक के निर्देशानुसार जनपद में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से 21 सितम्बर 2022 को प्रातः 09ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।
राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, आईटीआई, डिप्लोमा एवं अन्य उर्त्तीण अभ्यर्थी जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, टैक्निकल एवं नॉन टैक्निकल विषय के अभ्यर्थी 2000 हजार रिक्तियों के सापेक्ष 20 से अधिक कम्पनियों में रोजगार मेले के दिन राजकीय आईटीआई परिसर में साक्षात्कार हेतु अपने शैक्षणिक अभिलेखों की छायाप्रति सहित आवेदन के लिये प्रतिभाग कर सकते है।