शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप कुमार ने रामलीला भवन, मुजफ्फरनगर में खेली गई मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2022 में 85़ भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर मिस्टर मुजफ्फरनगर-2022 का खिताब अपने नाम कर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2022 प्रतियोगिता रामलीला भवन में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में सभी भार वर्गो के लगभग 300 प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया। अमरदीप कुमार ने 85़ भार वर्ग में 06 प्रतिभागियों को हराकर मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2022 का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2022 प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने अमरदीप कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर बधाई दी। श्रीराम ग्रुप ऑॅफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने अमरदीप कुमार के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के प्रवक्ता शिक्षा के क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है यह हमारे लिये गर्व की बात है।