गौरव सिंघल, सहारनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला विश्व बैंक पोषित संकल्प परियोजना के अन्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए सांसद कैराना प्रदीप चौधरी द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार के संकल्प पत्र में की गयी घोषणा के क्रम में प्रदेश में प्रत्येक जनपद में वृहद् रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि इसका मूल उद्देश्य अधिकतम युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। उन्होने कहा कि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने अवगत कराया कि रोजगार मेले में लगभग 872 अभ्यर्थी चयन हेतु उपस्थित हुए तथा 20 में से 16 नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा रोजगार मेले में तकनीकी व गैर तकनीकी 317 युवाओं को कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया। उन्होने कहा कि तीन कम्पनियों का परिणाम प्रतिक्षारत है।
इस अवसर पर सांसद प्रदीप चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार द्वारा 10 युवाओं को सांकेतिक नियुक्ति-पत्र प्रदान किये गये। रोजगार मेले में संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) आशीष दुबे, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राकेश कुमार, सहायक निदेशक डा0 सुशील कुमार, प्रबन्धक कौशल विकास पवन सिंह, दिलशाद अली कार्यदेशक एवं संस्थान के समस्त कर्मचारी भी वृहद रोजगार मेले में उपस्थित रहे।