डाक विभाग आयोजित करेगा विज़न फॉर इण्डिया 2047 विषय पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता

शि.वा.ब्यूरो, वाराणसी भारतीय डाक विभाग द्वारा विज़न फॉर इण्डिया 2047’ विषय पर "ढाई आखर" राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यदि आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार भी मिलेगा। उक्त जानकारी पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभिन्न स्कूल-कॉलेज डाक विभाग के साथ मिलकर अपने यहाँ पर आयोजन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि  31 अक्टूबर 2022  है।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा  कि इस ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहला वर्ग 18 वर्ष तक तथा दूसरा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा। उन्होंने बताया कि पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा लिफाफे में ही स्वीकार्य होगाजिसमें क्रमशः 500 और 1,000 शब्दों में अंग्रेजीहिन्दी अथवा स्थानीय भाषा में हाथ से पत्र लिखा जा सकता है। पत्र में अपना पूरा नामपताजन्मतिथिमोबाइल नंबर और विद्यालय के नाम  सहित पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी 221002  के पते पर 31 अक्टूबर 2022 तक भेजना होगा।

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तरों पर विभिन्न श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनमें परिमंडलीय (राज्य) स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथमद्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचीस हजारदस हजार व  पांच हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय  स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथमद्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचास हजारपचीस हजार व दस हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर पूरे देश में 40 लाख 20 हजार रूपये के पुरस्कार विजेताओं को दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए विभिन्न मंडलों के अधीक्षक और प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post