एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया

शि.वा.ब्यूरो, मन्सूरपुर। एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल मेंकृकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगी वेश-भूषा में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पूनम पवंार ने दीप प्रज्जवलित करने के बाद बालगोपाल को मक्खन, मिठाई एवं मिसरी का भोग लगा कर किया।

छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण व राधा के विभिन्न रूपों को प्रदर्षित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एवं गायन के विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने मटका सज्जा एवं बासुरी सज्जा आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। दही-हांडी का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम पवांर ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा किकृकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हमें प्रेम और शांति का संदेश देता है। उन्होने कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के गुणों को आत्मसात करना चाहिए तथा देश और समाज की भलाई के कार्य करने चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post