शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। संस्कार भारती की जनपद इकाई की और से आजादी के अमृतकाल के अंतर्गत आज एसडी इंजीनियरिंग एंड पॉलिटेक्निक संस्थान के सभागार में स्वतंत्रता पर्व व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की सुंदर झाँकियाँ प्रस्तुत की गई। कवि एवं कवियत्रियों द्वारा राष्ट्र भक्ति और देशप्रेम की रचनाएं सुनाई गई। इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र आचार्य, विभाग संयोजक कीर्ति वर्धन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष एसएन चैहान, कला क्षेत्र के संयोजक प्रवीण सैनी सहित शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
रचनाकारों में प्रतिभा त्रिपाठी, अनुराधा वर्मा, देवेंद्र सिंह तोमर, सविता वर्मा गजल, रामकुमार रागी, निधि शर्मा, लक्ष्मी नितिन डबराल, सपना अग्रवाल आदि ने काव्य पाठ किया। कलाकार बच्चों और रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी डबराल ने किया।